500 साल पहले जो बाबर ने किया, वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा’, रामायण मेले के उद्घाटन समारोह में बोलें सीएम योगी

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संभल में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है, साथ ही उन्‍होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा का भी जिक्र किया. सीएम योगी ने इन दोनों मामलों को जोड़ते हुए कहा कि 500 साल पहले जो बाबर ने किया था वहीं अब बांग्‍लादेश और संभल में हो रहा है.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इन तीनों मामलों की प्रकृति और DNA एक जैसे ही हैं. यदि कोई मानता है कि बांग्‍लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वहीं तत्‍व यहा भी आपको सौपने के लिए इंतजार कर रहे है. उन्‍होंने सामाजिक एकता को तोडने का पूरा इंतजाम कर रखा है. ऐसी बाते करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है. ऐसे में यदि कोई संकट आया तो वो भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे.  

सीएम ने चार दिवसीय रामायण मेले का किया उद्घाटन

हालांकि इससे पहले उन्‍होंने चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन किया, जो 5 से 8 दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में गीत-संगीत व अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहमान होगी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की पावन पूरी में से प्रथम पूरी है. अयोध्या एक ऐसी भूमि जहां कोई युद्ध करने का साहस नहीं कर सकता.

इसें भी पढें:- Parliament Session: संभल हिंसा को लेकर लोकसभा में हंगामा, दोपहर दो बजे तक स्थगित हुई सदन की कार्यवाही


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *