Parliament Session: संभल हिंसा को लेकर लोकसभा में हंगामा, दोपहर दो बजे तक स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

Winter Session of Parliament: 25 नवबंर को संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही दोनों सदनों में भारी हंगामा और नारेबाजी देखी गई है. लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार बनी हुई है. हालांकि, बीते दो दिनों से सदनों की कार्यवाही चल रही है. लेकिन आज फिर संभल हिंसा को लेकर एक सांसद की टिप्पणी से लोकसभा में हंगामा हो गया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई, वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही जारी है.

भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि ये लोग कुछ भी करें कुछ नहीं होगा, हरियाणा हार चुके हैं, महाराष्ट्र में  भी इनकी ऐतिहासिक हार हुई है और वाले समय में हर जगह हारेंगे. यह इनकी हार की पीड़ा है. हार की बौखलाहट के कारण ये ऐसा कर रहे हैं.

दिनेश शर्मा ने भी कंसा तंज

वहीं, भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी हाथ में संविधान की किताब लेकर संविधान तोड़ने की बात करते है. उनका काम संभल जाना नहीं, दरअसल उन्हें अपना फोटो सेशन पूरा करना था. उन्‍होंने कहा कि उनकी सहानुभूति संभल या वहां के लोगों से नहीं है, बल्कि अपने वोट बैंक से है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे का वोट बैंक खींचना चाहती हैं, दोनों में आपसी प्रतिद्वंद्विता है, एक गया तो उसे देखकर दूसरे भी जाएंगे.

इसे भी पढें:- SC: दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन बने सुप्रीम कोर्ट के जज, CJI ने दिलाई शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *