CM Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, आज इसपर चर्चा क्यों नहीं होती है?
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या में आने वाला जनमानस प्रफुल्लित है. संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई?
कुछ लोगों को इस बार से परेंशानी है कि…
सीएम योगी ने कहा कि आज जब अयोध्या प्रफुल्लित है तब संविधान में चोरी से सेक्यूलर शब्द डालने वाले लोग आज अपने घर में बैठकर शोक मना रहे हैं. उन्हें इस बात से परेशानी है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कैसे हो गया? अयोध्या इतनी भव्य और दिव्य कैसे हो गई? काशी विश्वनाथ का कायाकल्प कैसे हो गया?
पीएम मोदी ने देश को ‘पहचान के संकट’ से बाहर निकाला
इसके साथ ही उन्होंने भारत को ‘पहचान के संकट’ से बाहर निकालने के लिए पीएम मोदी की सराहना की. सीएम योगी ने कहा कि आज जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और उसका पोषण कर रहे हैं…ये लोग हमारी विरासत पर दावा करते हैं, जब वे कहीं नहीं थे, उनके बीज भी नहीं फूटे थे, तब भी हमारी विरासत थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2014 से पहले भारत पहचान के संकट से जूझ रहा था…हम आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में भारत को राक्षसी जकड़न से बचाया है और हमें ‘नए भारत’ का सपना दिखाया है.”
इसे भी पढें:- नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रवींद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी, विजिलेंस खंगाले कई ठिकाने