Lok sabha Elections : देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव का पहले, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान हो चुका है जबकि चार चरणों की बाटिंग होनी अभी बाकी है. इसी क्रम में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे और लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों की तैयारियों के संबंध में मार्गदर्शन देंगे.इस दौरान संगठनात्मक बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
Lok sabha Elections : जनसभा को भी करेंगे संबोधित
वहीं, पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि जेपी नड्डा दोपहर 12.50 बजे गोस्वामी तुलसीदास राजकीय कॉलेज बेड़ी पुलिया, चित्रकूट में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2.40 बजे फतेहपुर के बिंदकी स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी साथ रहेंगे. इसके बाद वह राजधानी आ जाएंगे. जहां वह शाम 4.30 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित पांचवें चरण के लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा सदस्यों तथा विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
रात आठ बजें जाएंगे वापस
इसके बाद शाम करीब 5.30 बजे लखनऊ कलस्टर के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज व रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारियों समेत लोकसभा विस्तारों की बैठक में मार्गदर्शन करेंगे. इसके बाद रात आठ बजे वापस दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
इसे भी पढे:- UP Weather: आज गोरखपुर में गरज के साथ बारिश के आसार, जानिए यूपी के मौसम का हाल