Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड में यूपी की झांकी में दिखी महाकुंभ की झलक, समुद्र मंथन का भी अद्भुत नजारा

Republic Day: आज पूरा देश 76वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. गणतंत्र दिवस के इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली गई, जिसमें उत्तर प्रदेश की निकलने वाली झांकी की थीम महाकुंभ पर आधारित रही. परेड में यूपी की’स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास’ की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया. यूपी के इस झांकी में महाकुंभ 2025 की झलक दिखाई गई.

गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की महाकुंभ वाली झांकी ने सबका मन मोह लिया. हालांकि इसके अलावा, समुद्र मंथन और कलश से निकलते अमृत, देवता और राक्षसों में मंथन के साथ ही ऋषि-मुनियों की मूर्तियां भी झांकी में देखने को मिली.

वायसेना के विमानों ने किया फ्लाइपास्ट

इसके अलावा, भारतीय वायु सेना के विमानों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ परेड के दौरान फ्लाइपास्ट किया. इस फ्लाइपास्ट में 40 विमान, 22 लड़ाकू विमान और 11 ट्रांसपोर्ट विमान, सात हेलीकॉप्टर शामिल हुए.

इसे भी पढें:- गणतंत्र दिवस पर देभक्ति के रंग में रगें भगवान महाकाल, तिरंगे से हुआ विशेष श्रृंगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *