यूपी में सिपाही के बाद एक और बड़ी पुलिस भर्ती का ऐलान, सीएम योगी ने 10 हजार पदों को सृजित करने का दिया निर्देश  

Traffic police Recruitment: उत्तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सिपाही भर्ती के बाद अब एक और बड़ी पुलिस भर्ती का ऐलान किया है. सीएम योगी ने ट्रैफिक पुलिस में महिलाओं की अलग से विंग बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यातायात पुलिसकर्मियों की कमी के मद्देनजर आरक्षी के 10 हजार अतिरिक्त पद सृजित करने को भी कहा है. 

इस भर्ती के दौरान महिला निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही को अलग से तैनात किया जाएगा.  दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक से संबंधित दिशा-निर्देश विभागों को जारी कर दिए गए हैं. इस भर्ती के मुख्‍य उद्देश्‍य पिछले साल प्रदेश में सड़क हादसों में हुई मौतों की संख्या में कमी लाना है. खासकर परिवहन विभाग की बसों से होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने को कहा गया है. 

नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्‍त कार्रवाई

इतना ही नहीं, सीएम ने वाहनों के चालान का शुल्क अवश्य जमा कराने का मैकेनिज्म बनाने और नियमों का उल्लंघन करने पर 4 चरण में कार्रवाई का निर्देश दिया है. सीएम योगी के निर्देश के तहत यदि कोई व्‍यक्ति नियमों को तोड़ता है, तो लाइसेंस का निलंबन, निरस्तीकरण, बीमा राशि में वृद्धि और पंजीकरण रद्द हो सकता है.

महिला ट्रैफिक पुलिस के कुछ मुख्य कार्य 

1. यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना.
2. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को लागू करना.
3. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना.
4. यातायात जाम को नियंत्रित करना.
5. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाना.

इसे भी पढें:-Railway jobs: रेलवे ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए बदला क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया, अब ये उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *