69,000 शिक्षक भर्ती को लेकर 24 घंटे में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है योगी सरकार, इस फॉर्मूले पर हो रहा विचार

UP 69,000 Vacancy: उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार अगले 24 घंटे में कोई बड़ा फैसला ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक, ये दावा किया जा रहा है कि इस बात की जानकारी यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आंदोलनकारी छात्रों को दी गई है.

OBC अभ्यर्थियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ

बताया जा रहा है कि सरकार सही ओवरलैपिंग करके OBC अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ देगी. ओबीसी कैटेगरी के जो कैंडिडेट अनारक्षित की लिस्ट में क्वालीफाई करते हैं, उन्हें ओवरलैपिंग के माध्‍यम से अनारक्षित श्रेणी में ही रखा जाएगा. इसके बाद OBC का 27 प्रतिशत कोटा भरा जाएगा. वहीं, सामान्य वर्ग के छात्रों के समायोजन के फॉर्मूले पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.

इसे भी पढें:- Varanasi: सिगरा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स स्टेडियम में जल्‍द होगी 30 से अधिक इनडोर खेल-खेलने की सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *