नोएडा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख का माल भी बरामद

UP News: नोएडा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है. दूसरे राज्य से गांजा लाकर नोएडा व एनसीआर में महंगे दाम पर बेचने के मामले में पुलिस  तीन आरोपियों को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. थाना फेस-2 पुलिस व सीआरटी/स्वॉट-2 टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर तीनों तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.

इनके कब्जे से 1 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक आईसर कैन्टर गाड़ी भी जब्त की है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय कुमार (मेरठ), नीरज वत्स उर्फ नीरू (गुरुग्राम) और हिमांशु जाटव (बिजनौर) के रूप में हुई है.

उड़ीसा से लाया जाता था गांजा

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह उड़ीसा से गांजा लाने के लिए कभी प्राइवेट वाहन तो कभी रेलमार्ग का उपयोग करता था. पुलिस की नजरों से बचने के लिए यह लोग बड़े स्टेशनों के बजाय छोटे स्टेशनों पर उतरते और वहां से माल को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाते थे.

दिल्ली-एनसीआर आने के बाद यह लोग गांजे की सप्लाई कॉलोनियों, पीजी, कॉलेजों और अन्य स्थानों पर ऑन-डिमांड करते थे. इसके अलावा, ये घूम-घूमकर भी ग्राहकों तक गांजा पहुंचाते थे.

महंगे दाम में बेचते थे गांजा

पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे लोग उड़ीसा के कटक से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर नोएडा और NCR क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचते थे. इससे उन्हें काफी लाभ मिलता था. गिरोह की रणनीति यह थी कि वे गांजे को कैन्टर गाड़ी में बोरों और पैकेटों में छिपाकर लाते ताकि किसी को शक न हो. इसके अलावा, पुलिस की निगरानी से बचने के लिए वे आपस में केवल व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे अपने अन्य साथियों साथ मिलकर यह अवैध कारोबार करते थे. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का गठन कर दिया है. 

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *