UP News: उत्तर प्रदेश में आज (1 दिसबंर) से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है. यूपी सरकार के निर्देश पर 90 दिनों के लिए बिजली बिल राहत योजना 2025-26 शुरू हो रही है, इस स्कीम के बिजली के बकाएदारों को बंपर छूट देने की तैयारी की गई है. जिसमें बिजली बिल पर ब्याज में 100 फीसद छूट के साथ मूलधन पर भी राहत दी जाएगी.
बिजली बिल राहत योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. इस योजना के पात्र घरेलू और कमर्शियल दोनों उपभोक्ता होंगे. जिसमें 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता और 1 किलोवाट तक के दुकानदार उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है. इसमें आसान किश्तों में बिल चुकाने की सुविधा भी दी जाएगी.
बिजली बिल में बड़ी राहत की योजना
प्रदेश में एमएलवी 1 (घरेलू) अधिकतम दो किलोवाट और एलएमवी 2 (वाणिज्यिक) एक किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाये में राहत दी जा रही है. एक से 31 दिसंबर तक मूलधन में 25 फीसदी और सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट देने की व्यवस्था पहली बार की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह जनकल्याणकारी कदम है. इसका सीधा लाभ आम नागरिकों और छोटे बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा. योजना का लाभ एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक उठा सकते हैं.
बिजली बिल के ब्याज पर 100 तक छूट
इसके अलावा सरचार्ज/ब्याज में 100 फ़ीसद तक छूट और बिजली बिल को छोटी-छोटी आसान किश्तों में जमा करने की सुविधा की व्यवस्था भी कई गई है. बढ़े हुए बिलों को औसत खपत के हिसाब से सिस्टम द्वारा अपने आप कम करने की सुविधा और सभी प्रकार की बिजली चोरी मामलों में भी राहत व मुकदमों से छुटकारा दिए जाने का प्रावधान है.
लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?
स्कीम का फायदा लेने के लिए उपभोक्ता UP Power Corporation की वेबसाइट uppcl.org, UPPCL Consumer App, विभागीय कार्यालय, फिनटेक एजेंट, मीटर रीडर या जनसेवा केंद्र के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान ₹2,000 जमा करने होंगे. ये रकम बाद में बिल से घटा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-BSF स्थापना दिवस आज, गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों को दी बधाई