बाबासाहेब के परिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- समानता और न्याय पर आधारित समाज हमारा लक्ष्य

UP News: भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित आंबेडकर महासभा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया और बाबा साहब को नमन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में मौजूद आंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी घोषणा  की. उन्होने कहा कि समाज में व्याप्त विषमता, अन्याय और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित समाज के निर्माण का जो सपना बाबा साहब ने देखा था, वह आज भी हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक है.”

बाबा साहब की हर मूर्ति की सुरक्षा होगी

सीएम योगी ने कहा, बाबा साहब की मूर्तियों के साथ अक्सर शरारती तत्व छेड़छाड़ करते हैं. हमारी सरकार निर्णय ले रही है कि बाबा साहब की हर मूर्ति के आसपास सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाए, ताकि उनकी प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. जिस मूर्ति के ऊपर छत नहीं होगी, वहां छत बनवाएंगे. यदि कहीं कोई काम छूट गया है, तो उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

सम्मान और सुविधाओं का श्रेय बाबा साहब की प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि वंचित वर्गों को मिल रहे सम्मान और सुविधाओं का श्रेय बाबा साहब की प्रेरणा को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंचतीर्थ निर्माण और अनुसूचित जाति–जनजाति छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजनाएँ—आंबेडकर के समानता और आत्मसम्मान के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं. कार्यक्रम का आरंभ बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्ध वंदना और त्रिशरण–पंचशील पाठ से हुआ.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पोस्ट में लिखा, “जनपद लखनऊ में संविधान शिल्पी बाबासाहेब ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. तत्पश्चात, भगवान महात्मा बुद्ध जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर संबोधित किया.”

कई मंत्रीगण रहे उपस्थित

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, विधान परिषद से सदस्य लालजी प्रसाद निर्मल, महापौर सुषमा खर्कवाल एवं अन्य प्रतिष्ठितजन की गरिमामयी उपस्थिति रही.

इसे भी पढ़ें:-डॉ.भीमराव अंबेडकर की 69वी पुण्यतिथि दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *