UP: प्रदेश भर में पर्यटन ढांचे को मजबूत करने के लिए पर्यटन विभाग, यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लि. और यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. के सहयोग से कई परियोजनाओं की शुरुआत करने की योजना है. इसी के तहत कई प्राचीन शिव मंदिरों का भी राज्य सरकार कायाकल्प करेगी.
देश का अग्रणी पर्यटन गंतव्य स्थल बन रहा यूपी
दरअसल, पिछले 8 साल में प्रदेश सरकार ने 188 प्राचीन मंदिरों का कायाकल्प व सौंदर्याकरण कराया है. सीएम योगी के निर्देश से हो रहे इन कार्यों से सिर्फ धार्मिक पर्यटकों व तीर्थयात्रियों की संख्या ही नहीं बढ़ रही बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों को भी बल मिल रहा है. उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी पर्यटन गंतव्य स्थल बन रहा है. प्रदेश सरकार हैरिटेज पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है. सरकार 11 विरासत स्थलों को विकसित करने की रूपरेखा बना चुकी है.
इन मंदिरों का होगा कायाकल्प
इसी क्रम में आगरा के फतेहाबाद में भट्टा की पिपरी मौजा मेवाली खुर्द स्थित शिव मंदिर परिसर, फिरोजाबाद में चकलेश्वर महादेव मंदिर और समौर बाबा मंदिर क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के कार्य यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लि. से कराने की योजना बनाई जा रही है. साथ ही गोरखपुर में भूलेश्वर मंदिर, खजनी महादेव शिव मंदिर और झारखंडी महादेव मंदिर के साथ गोंडा में तीरे मनोरमा मंदिर का पर्यटन विकास यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. द्वारा किया जाएगा.
इन गांवों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इसके अलावा, मैनपुरी जिले में घंटाघर का सौंदर्याकरण यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लि. से कराया जाएगा. वहीं, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिर्जापुर मंडल के तीन जिलों मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में ग्रामीण पर्यटन विकास रणनीति तैयार करने और ग्रामीण होमस्टे विकसित करने के लिए एक एजेंसी का चयन किया जा रहा है. इसके तहत कुल 8 गांव में इस योजना को लागू करते हुए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.
रोजगार और आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन के माध्यम से स्थानीय हस्तशिल्प, खाद्य उत्पादों और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी. इन पर्यटन विकास परियोजनाओं से होटल, रेस्तरां, परिवहन, गाइड सेवाओं और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में नए रोजगार के द्वार खुल रहे हैं.
इसे भी पढें:- बेंगलुरु भगदड़ के लिए RCB जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार ने हाई कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, हुए कई बड़े खुलासे