Up weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देश के अलग-अलग इलाकों में देखा जा रहा है. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भी सुबह से ही बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश, तो कहीं बौछारें पड़ रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से आ रही नमी और बंगाल की खाड़ी में बन रहे वेदर सिस्टम के चलते बादलों की सक्रियता बढ़ी है. इसके असर से अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिलेगी.
यूपी में देखने को मिलेगी बेमौसम बरसात
28 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो आज बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, ललितपुर, कानपुर, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आगरा समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी रखा है, जिससे अगले 2 से 3 दिन में बादलों की आवाजाही के साथ तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे सुबह कोहरा और सर्दी का ग्राफ बढ़ेगा.
यूपी मे तेज हवाओं के साथ बादल छाए रहेंगे
29 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. बात करें पूर्वी यूपी की तो कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार भी है. ऐसे ही 30 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं- कहीं पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज साथ बौछारें पड़ सकती है. 30 तारीख को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चल सकती है.
29 से 31 तक दिखेगा चक्रवात मोंथा का असर
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब तेजी से प्रबल होकर गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा में बदल रहा है. उत्तर- पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए यह आंध्र प्रदेश तट के काकीनाडा के आसपास 28 अक्टूबर की शाम या रात के समय प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंच सकता है. मोंथा चक्रवात का सबसे ज्यादा असर यूपी और बिहार में दिखेगा. 29 से 31 अक्तूबर के बीच बिहार से सटे पूर्वांचल के कई जिलों और बुंदेलखंड आदि में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. 30 अक्तूबर को वाराणसी आदि में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने छठ पूजा के शुभ समापन पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, सभी श्रद्धालुओं की भलाई और समृद्धि की प्रार्थना की