Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) के तीन चरणों का मतदान हो चुके है. वहीं चौथे चरण का मतदान 13 मई, दिन सोमवार को किया जाएगा, जिसके लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. चौथे चरण के मतदान में 5 केंद्रीय मंत्री, 1 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 क्रिकेटर और 1 अभिनेता समेत कुल 1717 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा, जिसका परिणाम 1 जून को घोषित किया जाएगा.
बता दें कि चौथे चरण के मतदान में यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश समेत कुल 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को चुनाव होना है. जिसमें आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट शामिल है.
Lok Sabha Elections : यूपी के इन सीटों पर होगा मतदान
13 मई को उत्तर प्रदेश के कुल 13 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिसमें शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोइ (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा सीटें शामिल है. बता दें कि इनमें 8 सीटें सामान्य श्रेणी और पांच अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
इसे भी पढ़े:- Weather: यूपी में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, जानिए IMD का ताजा अपडेट