School Closed: महाकुंभ के चलते वाराणसी के स्‍कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्‍लासेज, जानिए कब तक लागू रहेगा ये आदेश   

Varanasi School Closed: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही भीड़ के चलते सभी स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. इससे लेकर जिलाधिकारी ने एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने 26 जनवरी की देर शाम निर्देश जारी कर स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि छुट्टियों के दौरान कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जांएगी. 

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, 5 फरवरी तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी, जिससे पाठ्यक्रम को समय से पमरा किया जा सके. जारी किए गए सूचना में ये भी कहा गया है कि यह आदेश क्षेत्र के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होता है.

प्रैक्टिकल कक्षाओं का शेड्यूल

हालांकि छुट्टियों के दौरान स्‍कूलों को अपनी सुविधानुसार प्रैक्टिकल कक्षाएं आयोजित करने की अनुमति है. ऐसे में छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बुलाए जाने पर स्कूल आना होगा, जबकि नियमित पढ़ाई के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. जिला प्रशासन के इस फैसले का मकसद सड़कों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना और यातायात व्यवस्था को बनाए रखना है.

प्रतिदिन लगभग 5 से 7 लाख काशी पहुंच रहे श्रद्धालु

बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ चल रहा है. ऐसे में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है, जिस दिन शाही स्‍नान किया जाता है. ऐसे में वाराणसी में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है. अधिकारियों के अनुसार, इस अवसर से पहले प्रतिदिन लगभग 5 से 7 लाख श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं. इस स्थिति के कारण, अधिकांश स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढें:-

नेपाल-फ्रांस जैसे देशों का अध्‍ययन… 49 लाख SMS… ऐसे बना UCC, आज सीएम धामी करेंगे पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *