आज से शुरू हो रहा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CM योगी बोले- हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

Winter session of UP Assembly: इन दिनों यूपी में संभल को लेकर माहौल गरम है. वहीं, इसे लेकर ही अब यूपी विधानसभा में भी सियासी पारा चढ़ने वाला है. दरअसल, आज से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. हालांकि इससे पहले ही सपा के विधायक हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे है. विधायक ने हाथों में पट्टी लेकर संभल हिंसा का जिम्‍मेदार योगी सरकार को ठहरा रहे हैं.

बता दें कि पांच दिन के इस सत्र में 9 विधेयक आएंगे. साथ ही महाकुंभ से सेंट्रिक अनुपूरक बजट पास होगा. इसके अलावा, संभल, बहराइच, समेत कई मुद्दों पर विपक्ष योगी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

सदन में तैयारी के साथ आएं- सीएम योगी

इस सत्र के शुरू होने से पहले ही सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सदन में सभी पक्षों से सकारात्‍मक चर्चा की उम्‍मीद है. ऐसे में हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है.  उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, सदन में तैयारी के साथ आएं.  सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि यूपी विकास की राह पर चल रहा है. ऐसे में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा जरूरी है.

16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र

बता दें कि यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा. ऐसे में सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य जैसे अध्‍यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे. वहीं, 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश होगा, 18 को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा, 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे. कार्यक्रम के अनुसार, 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा.

इसे भी पढें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों में मामूली उतार-चढाव, जानिए क्‍या है आपके शहर में भाव


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *