खटीमा में युवक की हत्या के बाद बवाल, दुकानों में तोड़फोड़-आगजनी, धारा 144 लागू

Uttarakhand: उत्तराखंड के खटीमा में एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने हमलावरों की दुकान में आग लगा दी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर तनाव को देखते हुए प्रशासन ने धारा 163 लागू किया है. स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

घटना की पूरी जानकारी

शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे आश्रम पद्धति के पीछे रहने वाले 24 वर्षीय तुषार शर्मा को कुछ युवकों ने चाकू मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस हमले में उसके साथी पकड़िया निवासी सलमान व वाल्मीकि बस्ती के अभय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग रोडवेज बस स्टेशन पर आ पहुंचे. जहां उन्होंने घटना का विरोध प्रकट करते हुए स्टेशन पर स्थित दुकानों को बंद करने के साथ तोड़फोड़ कर दी.

एसडीएम ने लागू की धारा 144

पुलिस के सब्र का बांध उस समय टूट पड़ा, जब टनकपुर रोड पर बंद पड़ी दुकानों में पेट्रोल छिड़कर आग लगाने एवं चलते वाहनों मे तोड़फोड़ करनी चाही. पुलिस ने पीएसी जवानों के साथ लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को अपनी हिरासत में भी ले लिया. इसके बाद पुलिस ने सड़क पर घूम रहे लोगों को दौड़ाकर उन्हें भगा दिया. वहीं एसडीएम तुषार सैनी ने नगर में धारा 144 लागू कर दी. इसके तहत चार व्यक्ति आपस में एक साथ खड़े नहीं हो सकते.

इसे भी पढ़ें:-आत्म चेतना को जागृत करके बनें शाकाहारी और सदाचारी: पंकज महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *