Belda case in uttrakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की के बेलड़ा प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी को देने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में हरिद्वार जिले के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकत कर यह मांग उठाई थी।
आपको बता दें कि बेलड़ा गांव के एक युवक की मौत के बाद वहां विवाद गहरा गया था। मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव होने से पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लाठीचार्च किया। इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों पर भी पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर दिए।
जानकारी के मुताबिक, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल ने बेलड़ा प्रकरण के बारे में विस्तार चर्चा की। उनसे पूरे प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी से कराने का अनुरोध किया गया। हालांकि सीएम धामी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी मांग पर सीबीआईडी से जांच कराने के आदेश दिए।
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने, ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल में हरिद्वार भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय गोयल, रुड़की भाजपा के अध्यक्ष शोभा राम प्रजापति, भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य, तीरथ पाल रवि भी शामिल थे।