लखनऊ। प्रदेश में हेल्थ एटीएम लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसमें ब्लेड प्रेशर, ऑक्सीजन, शूगर, बीएमआई, वजन, पल्स रेट समेत 59 तरह की जांच होगी। सभी जांच मुफ्त में की जाएगी। हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेशन और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड तकनीक से जोड़ा जाएगा। चिकित्सक डेली कंसल्टेंसी के माध्यम से सीधे हेल्थ एटीएम से जुड़े होंगे। जांच कराने वाले लोगों को चिकित्सक सलाह भी देंगे। हेल्थ एटीएम में ओपीडी जैसी सुविधा मिलेगी। चिकित्सक बीमारी के हिसाब से डाइट चार्ट, मेंटल स्ट्रेस कम करने के तरीके भी बताएंगे। हेल्थ एटीएम में तत्काल बॉडी स्क्रीनिंग के लिए 16 पैरामीटर की जांच हो सकेगी। जबकि लाइफ स्टाइल से जुड़ी ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि की भी जांच की जा सकेगी। कई तरह के रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, एचआईवी के साथ ही 12 लीड ईसीजी, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डर्मास्कोप, ओटोस्कोप जैसे टेस्ट भी किए जाएंगे। हेल्थ एटीएम मशीनों को बैंकों के एटीएम की तर्ज पर सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा। इसकी देखरेख और संचालन के लिए टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी। इन्हें तैनाती से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। एटीएम लगाने के लिए कई औद्योगिक समूहों ने खुद सरकार से इच्छा जताई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों को ऐसे लोगों से संपर्क करने का निर्देश दिया है।