लखनऊ। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर आईआरसीटीसी को 1574 यात्रियों को रिफंड करना पड़ा। ढाई सौ रूपये प्रति पैसेंजर की दर से यात्रियों को 3,93,500 रुपये लौटाए गए। प्रशासन ने बताया कि बारिश के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल हो गए थे, जिससे ट्रेन लेट हुई। जब तेजस एक्सप्रेस को पटरी पर उतारा गया था तो यात्रियों को यह सुविधा दी गई कि ट्रेन के एक घंटे लेट होने पर सौ रूपये तथा दो घंटे से अधिक लेट होने पर ढाई सौ रूपये रिफंड दिए जाएंगे। ऐसे में लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस जंक्शन से राइट टाइम रवाना हुई थी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन यार्ड में बारिश के चलते जलभराव हो गया और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम गड़बड़ा गया, जिससे ट्रेनों को रास्ते में जहां-तहां रोकना पड़ा। इससे गत शनिवार को लखनऊ से चली तेजस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दोपहर तीन बजे के बाद पहुंची। जिसकी वजह से ट्रेन देरी से ही चली और लखनऊ पहुंचने में ढाई घंटे लेट हो गई।