नई दिल्ली। संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। पिछले काफी दिनों से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और कई अन्य मुद्दों के कारण हंगामे की भेंट चढ़ती रही । संसद की कार्यवाही आज भी हंगामे की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। सोमवार को एक बार फिर लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा और विपक्ष के सांसद आपस में उलझ गए। हालांकि, विपक्ष ने इस बार दोनों सदनों में राहुल गांधी की सजा और उन्हें लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के मुद्दे को उठाया। साथ ही अदाणी मामले पर जेपीसी की मांग पर भी अड़े रहे। इस दौरान विपक्ष के कुछ सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला पर पर्चे भी फेंके।
इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर ही स्थगित कर दी गई। जहां लोकसभा शाम 4 बजे तक तो वहीं राज्यसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस और विपक्ष के कुछ सांसदों ने सोमवार को काले कपड़े पहनकर राहुल की सदस्यता जाने और अदाणी मुद्दे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे काले कुर्ते में और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी इसी वेशभूषा में दिखीं।