Bareilly News Today: बरेली के श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में भगवान कल्कि की प्राण प्रतिष्ठा में शुक्रवार को कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम पहुंचे। उन्होने मीडिया से वार्ता करने के दौरान कहा कि 2024 में होने वाले चुनाव में भाजपा को हराना असंभव है। इसके लिए पूरे विपक्ष को एकजुट होना होगा। प्रधानमंत्री कैंडिडेट कांग्रेस पार्टी का ही होगा।
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर उन्होंने कहा कि देश के हित में होने वाले कानून का स्वागत किया जाएगा, लेकिन अभी तक मसौदा तैयार नहीं हुआ है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत को भारत रहने दिया जाए तो अच्छा है।
भगवान कल्कि की प्राण प्रतिष्ठा के दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन साईं मंदिर में महाभिषेक, पूजन व हवन हुआ। मुख्य अतिथि कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंत्रोच्चारण कर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की। महापौर उमेश गौतम ने भी मंदिर के महंत व श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। प्रो. चारु मेहरोत्रा, नीरज शर्मा ने आचार्य को कल्कि अवतार की तस्वीर भेंट की। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग
फिल्म आदिपुरुष पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर बनी फिल्म मर्यादा का उल्लंघन कर रही है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखकों को इस पाप का प्रायश्चित करना चाहिए। प्रदेश सरकार को इस फिल्म को बैन करना चाहिए।