दुश्‍मनों की खैर नही…, भारतीय नौसेना ने INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Indian Navy: भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत ने समुद्र में लक्ष्य की सटीकता से सफल परीक्षण किया है। ये मिसाइल परीक्षण हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है। इसी दौरान, भारतीय नौसेना की तरफ से अरब सागर में मिसाइल का पूर्ण रूप से परीक्षण किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आईएनएस सूरत पर किया गया परीक्षण दुश्मनों के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का एक्शन

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने कई अहम फैसले लिए हैं। जिसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। इसी दौरान भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों और राजनायिको को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही सेना को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।

क्या है आईएनएस सूरत?

आईएनएस सूरत एक गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है, जिसे नौसेना के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया और इसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने तैयार किया। इस मिशाइल को इस साल जनवरी में नौसेना में शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *