Bharat Express के CMD उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय के निधन से शोक, कल शेरपुर कला में होगा अंतिम संस्कार

Ghazipur: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के CMD व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली स्थित मूलचंद अस्पताल में अंतिम सांस ली. गाजीपुर जिले के उनके पैतृक गांव शेरपुर कला में 27 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्‍कार होगा.

प्रयासों के बावजूद भी नहीं बचाई जा सकी उनकी जान

वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. शनिवार सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ा, तो उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. राजेश राय के निधन से उनके परिवार, मित्रों और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड गई है.

पैतृक गांव शेरपुर कला में होगी अंत्‍येष्टि

स्वर्गीय राजेश राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश में गाज़ीपुर जिले की मोहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर कला गांव के निवासी थे. वे लंबे समय से अपने गांव में रहकर ही समाजसेवा और जनहित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. अपनी सरलता और उदार व्यक्तित्व के कारण वे समाज में बेहद लोकप्रिय थे. उनके अनुयायी और शुभचिंतक उन्हें 27 अक्टूबर को उनके गांव शेरपुर कला में अंतिम विदाई देंगे.

सहारा इंडिया परिवार से रहा लंबा जुड़ाव

राजेश राय का सहारा इंडिया परिवार से भी लंबा जुड़ाव रहा. उन्होंने जीवन भर सामाजिक सहयोग और ग्रामीण समाज के उत्थान के लिए कार्य किया, जिससे उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता था. उनके असामयिक निधन से भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क परिवार के साथ-साथ मीडिया जगत और सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. कई वरिष्ठ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *