UP: यूपी के हरदोई में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है और इसी कड़ी में कछौना थाना क्षेत्र में पुलिस की 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश कपिल से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश कपिल के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. उस पर 15 मुकदमे दर्ज हैं.
एएसपी ने दी मुठभेड़ की पूरी जानकारी
एएसपी नृपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, चोरी, नकबजनी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम समसपुर, थाना कछौना, जनपद हरदोई, विभिन्न चोरी के मामलों में वांछित था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. कछौना पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त कपिल सुठैना-कीरतपुर मार्ग से कहीं जाने की फिराक में है.
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, कपिल घायल
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मार्ग पर पहुंची और कीरतपुर कूड़ा गांव के निकट घेराबंदी की. घेराबंदी के दौरान एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा और पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में कपिल घायल हो गया. घायल अभियुक्त कपिल को तत्काल सीएचसी कछौना ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-रेलवे में 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, NTPC के 3058 पदों पर आवेदन शुरू