13 July 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 13 जुलाई को सावन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन श्रावण नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
13 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपका कोई निर्णय अच्छा लाभ देगा. शेयर मार्केट से जुड़े लोग दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं. आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी. राजनीति में कार्यरत लोगों के विरोधी उन्हें परेशान करेंगे. आपको पारिवारिक किसी मामले को थोड़ा समझदारी दिखाते हुए निपटाने की आवश्यकता है.
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए कुछ नये संपर्क से लाभ लेकर आएगा. आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी. संतान के करियर में चल रही समस्याओं के लिए कोई अच्छा सुझाव मिल सकता है. अपने बॉस की बातों पर ढील बिल्कुल ना दें. पढ़ाई-लिखाई में कमजोर विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी. नौकरीपेशा लोगों को किसी नई जॉब का ऑफर मिल सकता है.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन धन-संपत्ति के मामले में अच्छा रहने वाला है. आपको किसी कानूनी मामले में भी जीत मिलेगी. आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. किसी काम को लेकर परेशान है, तो उसमें आपके पिताजी की सलाह आपके लिए बेहतर रहेगी. आप किसी यात्रा पर जाने के योग है
कर्क (Cancer)
आज कोई जोखिम भरा काम करने से बचें. आपकी धार्मिक कार्यों में भी काफी रूचि रहेगी. धन को लेकर कोई समस्या दूर होगी. आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. कार्यक्षेत्र में कोई आपको काम को लेकर सलाह दें, तो आप उस पर अमल बहुत ही सोच विचारकर करें. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचने.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर करने की आवश्यकता है. आप काम को लेकर कोई लापरवाही ना करें, वरना समस्याएं बढ़ सकती हैं. आपकी कोई रुकी हुए डील फाइनल हो सकती है. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. बेवजह किसी बहसबाजी में न पड़ें.
कन्या (Virgo)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है. आप अपने किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जा सकते हैं. आपके खर्च भी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं. आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी. परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतें.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है. कारोबार में भी आपकी योजनाएं आपको बेहतर लाभ देगी, जिससे टेंशन भी बनी रहेगी. आपको अपने कामों को थोड़ा ध्यान रखकर निपटाने की आवश्यकता है. आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. करियर में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर चल रहा मतभेद दूर होगा. किसी की कही सुनी बातों में ना आएं. पहले का लिया हुआ कर्जा काफी हद तक उतार सकते हैं. आज आप मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.
धनु (Sagittarius)
आज आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी हो सकती हैं. जरूरी कामों को नजरअंदाज करने से बाद में आपकी समस्याएं बढ़ सकती है. बिजनेस में भी आपको थोड़ा सा ध्यान रखना होगा.
मकर (Capricorn)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है, उससे उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे लोगों के कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है. पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटना बेहतर रहेगा. जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. आप अपने घर के कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं.
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में कोई गलती करने से बचना होगा. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी. जीवनसाथी से आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी अपने दिनचर्या को बेहतर बनाए रखें. आप अपने कामों में मेहनत से पीछे नहीं हटेंगे.
मीन (Pisces)
आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. राजनीति में कार्यरत लोगों को काम निकालने के लिए अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी. आप बेवजह खर्चे बाद में आपको धन की कमी का सामना करवा सकते है. आप अपनी पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में पिताजी से सलाह मशवरा करके चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको अपने बॉस से रिश्तों को ठीक-ठाक रखना होगा.
इसे भी पढ़े:- यूट्यूब का बड़ा फैसला, 15 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, अब ऐसे कंटेंट पर नहीं मिलेगा पैसा
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)