Delhi Budget: केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली का बजट सत्र आज, दिन सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 28 मार्च तक चलेगा. बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत भले ही सोमवार से हो रही है, लेकिन मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा.
इस दौरान दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार में वित्त विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ही संभाल रही है. ऐसे में इस बार के बजट सीएम रेखा गुप्ता कई अहम ऐलान कर सकती हैं.
बजट में क्या होगा खास?
दिल्ली के बजट को लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा, बेहतर बुनियादी ढांचे, प्रदूषण नियंत्रण और जलनिकास पर केंद्रित होगा. इसके साथ ही बजट में जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा और इसमें रोजगार सृजन के प्रावधान होंगे. उन्होंने बताया कि सरकार ये सुनिश्चित करेगी की बजट पीएम मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ के सपने को पूरा करे.