Aaj Ka Rashifal: मिथुन और तुला राशि वालों को धन लाभ के योग, जानें बाकी राशि वालों का हाल, पढें दैनिक राशिफल  

26 october 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 26 अक्‍टूबर को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र और शोभन योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

26 october 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)

आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है, लेकिन आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा, फिर भी आप अपने कामों को मजबूती से करने में डटे रहेंगे। संतान के भविष्य को लेकर कुछ चिंताएं सता सकती है, जिसके लिए आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट भी करने की सोचेंगे। आपका कोई परिजन आपके लिए कोई इंवेस्टमेंट संबंधित प्लान लेकर आ सकता है। आपकी किसी बात को लेकर अपने पिताजी से अनबन होने की संभावना है।

वृषभ (Taurus)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी से चल रही अनबन भी दूर होगी और दोनों एक दूसरे के करीब आएंगे। आप कहीं बाहर भी घूमने-फिरने जा सकते हैं, लेकिन आपको माता-पिता की भावनाओं का भी सम्मान करना होगा, इसलिए उनसे कोई ऐसी बात ना बोले, जो उन्हें बुरी लगे। आप लोगों से काम से काम मतलब रखें, नहीं तो वह आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

मिथुन (Gemini)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। काम के सिलसिले में आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। संतान की पढ़ाई-लिखाई में कोई समस्या खड़ी हो सकती है, जिसको लेकर आप उनके गुरुजनों से सलाह मशवरा अवश्य करें।  आप किसी काम में बिना सोचे समझे हाथ ना बढ़ाएं, नहीं तो आपका धन डूब सकता है।

कर्क (Cancer)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप आय से ज्यादा खर्च करेंगे, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएंगे। दोस्तों और सहकर्मियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने पर पूरा ध्यान दें। आपको अत्यधिक मेहनत करके ही अपने कामों को करना होगा। किसी दूसरे पर डिपेंड रहने से वह लटक सकते हैं। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आप किसी अजनबी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। बिजनेस के कामों में कोई बदलाव सोच समझ कर करें।

सिंह राशि (Leo)

आज आपको लेन देन से संबंधित मामलों में सावधानी बरतनी होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी पूजा पाठ का आयोजन अपने घर में कर सकते हैं। आप कुछ कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसे पूरा करने में आपको अपने भाइयों से मदद लेनी होगी। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आ सकती है। आपको बाहर के खाने-पीने से थोड़ा परहेज रखना बेहतर रहेगा।

कन्या (Virgo)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी आय बढ़ने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आप अपने खर्च भी आसानी से कर पाएंगे। परिवार में भी शांति भरा माहौल रहेगा। आपके बॉस को आपके दिए गये सुझाव आपको पसंद आएंगे, लेकिन आज पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जो आपको समस्या देगी, इसलिए आप चुप रहे तो ही बेहतर रहेगा।

तुला (Libra)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों को निपटने की कोशिश करें। आपको किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई फैसला बहुत ही सोच समझकर लेना होगा। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप किसी प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपको बहलाने फुसलाने की कोशिश करेगा। आप किसी की बातों पर जल्दी भरोसा ना करें।

वृश्चिक (Scorpio)

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। राजनीति में आपको एक नई पहचान मिलेगी और किसी सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरा कर अवश्य करेंगे। परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से आप काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि कोई समस्या होगी, तो उसे आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे।

धनु (Sagittarius)

आज आपकी आय बढ़ने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई को लेकर लापरवाही बिल्कुल न करें, नहीं तो आने वाले समय में उन्हें अत्यधिक मेहनत करनी होगी। आज आपको आपने किसी मित्र की याद सता सकती है। किसी बात को लेकर यदि कोई मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। 

मकर (Capricorn)

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपका सरकारी काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे और आप अपने अटके हुए धन को भी निकलने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चले, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कुंभ ( Aquarius)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा। आप छोटे बच्चों के लिए कुछ चीज लेकर आ सकते हैं। बिजनेस में भी आपको अच्छे बेनिफिट मिलेंगे। कोई इंवेस्टमेंट आप किसी एक्सपर्ट की राय से करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। राजनीति में आपको किसी नए पद की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपकी शौक-मौज की चीजों में इजाफा होगा।

मीन (Pisces)

आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। आज आपके सामने प्रॉपर्टी को लेकर नए-नए प्लान आएंगे, जो आपको अच्छा लाभ देंगे। भाई-बहनों का भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा और आप घर बाहर के कामों में तालमेल बनाकर चलना होगा। पार्टनरशिप में कोई काम करने की प्लानिंग कर सकते हैं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

इसे भी पढ़ें:-BEL में नौकरी का गोल्डन चांस! इंजीनियर के 340 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *