Satish Shah: टीवी और फिल्मों में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और दिल छू लेने वाले किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया. 74 वर्षीय इस कलाकार ने आखिरी सांस मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके निधन की पुष्टि फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर की और कहा कि सतीश जी का जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है.
अशोक पंडित ने दी सतीश शाह के निधन की जानकारी
अशोक पंडित ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सतीश शाह के निधन की पुष्टि की. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आपको यह बताते हुए दुख और स्तब्धता हो रही है कि हमारे प्रिय मित्र और बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. हमारे उद्योग जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति. ॐ शांति.’
फिल्मों और टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम थे सतीश शाह
सतीश शाह ने यूं तो अपने करियर में कई यादगार रोल निभाए, लेकिन ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवर्दन साराभाई उर्फ इंदु के रोल से घर-घर में अपनी पहचान बनाई और आज भी इस किरदार के लिए याद किए जाते हैं. इस कॉमेडी शो में उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरीं. एक समय पर साराभाई वर्सेस साराभाई टीवी इंडस्ट्री का टॉप कॉमेडी शो हुआ करता था और आज भी इसके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं.
कौन हैं सतीश शाह
1951 में गुजरात के मांडवी में जन्मे सतीश रविलाल शाह ने जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और बाद में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान में अध्ययन किया. सतीश शाह ने 250 से अधिक फिल्मों और कई टेलीविजन शो में काम किया है. चार दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में, सतीश शाह फिल्मों और टेलीविजन दोनों में अपनी यादगार भूमिकाओं के जरिए घर-घर में मशहूर हो गए.
सतीश शाह का करियर
सतीश शाह ने 1970 के दशक के अंत में फिल्मों की दुनिया में एंट्री की थी. उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. उनकी बड़ी फिल्मों में ‘जाने भी दो यारो’ (1983), ‘मासूम’ (1983), ‘कभी हां कभी ना’ (1994), ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995), ‘कल हो ना हो’ (2003), ‘ओम शांति ओम’ (2007), ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘रा.वन’ (2011), ‘चलते-चलते’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने ये जो है जिंदगी, घर जमाई, साराभाई वर्सेस साराभाई और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी शोज में अपने काम से तारीफें हासिल कीं.
इसे भी पढ़ें:-BEL में नौकरी का गोल्डन चांस! इंजीनियर के 340 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन