Paush Amavasya 2024 Date: कहा जाता है कि किसी व्यक्ति के जीवन में पितृ दोष होने पर उसे कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यदि आपके जीवन में भी पितृ दोष की समस्या है तो आप इस अमावस्या कुछ उपायों को करके इससे छुटकारा पा सकते है.
दरअसल, माना जाता है कि पौष माह पितरों को समर्पित होता है, इसलिए इसे ‘छोटा श्राद्ध पक्ष’ भी कहा जाता है. वहीं, अमावस्या तिथि भी पितरों को प्रसन्न करने के लिए उत्तम मानी गई है. ऐसे में आप पौष माह की अमावस्या (Paush Amavasya 2024) के दिन कुछ उपायों को करके पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए जानते है उन उपायों के बारें में.
Paush Amavasya 2024: पौष अमावस्या शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार पौष माह की अमावस्या तिथि 10 जनवरी, 2024 को रात 08 बजकर 10 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं, इसका समापन 11 जनवरी को शाम 05 बजकर 26 मिनट पर होगा. ऐसे में साल 2024 की पौष अमावस्या 11 जनवरी यानी गुरुवार के दिन मनाई जाएगी.
Paush Amavasya 2024: इस दिन करें ये काम
बता दें कि पौष माह की अमावस्या (Paush Amavasya 2024) के दिन पूर्वजों के निमित्त तर्पण, पिंडदान, पवित्र नदी में स्नान व अर्घ्य अवश्य देना चाहिए. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. इसके साथ ही इस दिन दान आदि करना भी बहुत-ही शुभ माना जाता है. इन सभी कार्यों को करने से व्यक्ति पितृ दोष से छुटकारा पा सकता है.
Paush Amavasya 2024: इस प्रकार दें सूर्य को अर्घ्य
पौष मास सूर्य देव की पूजा के लिए भी समर्पित माना जाता है. ऐसे में पौष अमावस्या के दिन प्रात: सूर्योदय के समय एक लोटे में जल लेकर उसमें लाल रंग के फूल और काले तिल डालें. अब इसके बाद अपने पितरों का ध्यान करते हुए भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें. इन कामों को करने से पितरों की आत्मा को शांति प्राप्त होती है.
पितरों का मिलेगा आर्शीवाद
कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है. ऐसे पौष अमावस्या (Paush Amavasya 2024) के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. साथ ही जल भी देना चाहिए. ऐसा करने पर व्यक्ति को पितरों का आशीर्वाद मिलता है. इसके अलावा पौष अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त अपनी क्षमता के अनुसार, जरूरतमंदों में चावल, दूध, गर्म कपड़े बांटे और उन्हें भरपेट भोजन कराएं. ऐसा करने से व्यक्ति पर पितरों का आर्शीवाद बना रहता है.
इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: इन राशि के जातकों को मिलेगा बिजनेस में भरपूर धन लाभ, जानिए सभी राशियों का हाल