Petrol Diesel Price on 1 December 2025: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. ऐसे में आज यानी 1 दिसंबर के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, महानगरों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उतार चढाव बना रहा. कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत में भी ईंधन के दाम तय किए जाते हैं.
भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव के साथ ही शहरों में भी ईंधन के दामों में कुछ फेरबदल देखने को मिले. ऐसे में चलिए जानते है कि लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में तेल के क्या दाम निर्धारित किए गए है.
महानगरों व नगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
SMS के जरिए पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. ऐसे में यदि आपको भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के कीमतों का पता लगाना है तो आप अपने फोन से SMS के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
इसे भी पढें:-प्रभु के सामने भावपूर्ण द्रवित होता है जिसका ह्रदय उसी को मिलती है शांति : दिव्य मोरारी बापू