Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 226.41 अंकों की बढ़त के साथ 81,182.74 लेवल पर कारोबार करता दिखा, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 71.7 अंकों की तेजी के साथ 24,539.15 अंकों पर खुला. ऐसे में गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और 9 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.
वहीं, बाकी की 2 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के खुले.ऐसे ही निफ्टी 50 की 50 में से 25 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और 24 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले जबकि 1 कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के खुला.
हरे निशान में खुले इन कंपनियों के शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल इंफोसिस के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले. इसी प्रकार टीसीएस के शेयर 0.83 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.68 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.54 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.34 प्रतिशत, सनफार्मा 0.32 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.31 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.27 प्रतिशत, आईटीसी 0.21 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.21 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.21 प्रतिशत, टाइटन 0.32 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.16 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.13 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.10 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.14 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.08 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.02 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ करोबार की शुरुआत की.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ ईंधन, जानिए आपके शहर में किस भाव है पेट्रोल-डीजल