Supreme Court: दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनाया गया है. ऐसे में देश के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई. यह शपथ ग्रहण समारोह सर्वोच्च अदालत में आयोजित की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीश हैं स्वीकृत
गुरुवार को जस्टिस मनमोहन के शपथ ग्रहण के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है, जिसमें प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना भी शामिल हैं.
बता दें कि शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है. इससे पहले 28 नवंबर को उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति मनमोहन को शीर्ष न्यायालय में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी.
इसे भी पढें:- Stock Market: बढ़त के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स–निफ्टी का हाल