गाजीपुर। बूथ सत्यापन अभियान अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी विधानसभा गाजीपुर सदर की रेनबो माडर्न स्कूल नन्दगंज एवं जंगीपुर विधानसभा योजना बैठक साईं ट्रेडर्स खालिसपुर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे हुई। बैठकों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान ने कहा की संगठन शिल्पी भाजपा नेतृत्वकर्ताओं के कुशल नेतृत्व मे लगातार भाजपा बूथ समितियों की सक्रियता, कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ी राष्ट्रवादी विचारधारा की लोकतांत्रिक पार्टी है। उन्होंने कहा की शिक्षा, संस्कारों की नैतिक बुनियाद पर राजनीति को सेवा मानकर कार्य करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर आज देश और प्रदेश मे कुशल नेतृत्व की सरकार है। जो जनता की आशा उम्मीद अपेक्षाओं के प्रति कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के रुप मे हमे एक ऐसा नेता मिला है जिनके हाथों मे देश पुरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा की राजनीति के लिए तुष्टिकरण की हद है। समाज के हर जाति हर वर्ग के लिए उसकी जरूरत के मुताबिक योजनाओं की भरमार है उन्होंने कहा आज योजना का शत प्रतिशत लाभ बिना रुके लाभार्थियों को मिल रहा है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन का रीढ़ होता है और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संगठन ही सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहकर राष्ट्र निर्माण मे अपना अमूल्य योगदान देते है। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा राष्ट्र निर्माण है न की सत्ता सुख का माध्यम। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी द्वारा 23 अगस्त को बूथ विजय अभियान के शुभारंभ से 30 अगस्त तक बूथ सत्यापन का कार्य प्रत्येक बूथों पर होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा की विजय प्रदेश की बुनियादी व्यवस्थाओं की मजबूती तथा भय, भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के निरंतरता के लिए बहुत जरूरी है। बैठक की शुरुआत डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित करके वंदेमातरम् गायन से हुई। गाजीपुर सदर विधानसभा का जिलामहामंत्री ओम प्रकाश राय और जंगीपुर विधानसभा की बैठक का संचालन प्रवीण सिंह ने किया। बैठकों मे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पूर्व विधान परिषद सदस्य डा. केदारनाथ सिंह, सुनील सिंह, नरेंद्र सिंह, विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, ओम प्रकाश राय, रमाशंकर उपाध्याय, रमेश सिंह पप्पू, इन्द्रदेव कुशवाहा, व्यासमुनी राय, विस्तारक पियुष पांडेय, अवधेश राजभर, संकट्ठा प्रसाद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, रूद्रा पांडेय, मयंक जायसवाल, मनोज बिंद, राकेश यादव, सुरेश बिंद, सरोज देवी, रंजू शर्मा, शैलेश राम,मीरा श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, अमरनाथ दूबे, रासबिहारी राय, निर्गुण दास केशरी, डा चंद्रमा बिंद, सहित सभी समंबधित मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं शक्ति केन्द्र प्रमुख और प्रभारी उपस्थित रहे ।