प्रयागराज। टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य गुरजीत कौर और निशा वारसी को रेलवे अफसर बनाने जा रहा है। यह दोनों ही खिलाड़ी डीआरएम ऑफिस में सीनियर क्लर्क के पद पर तैनात हैं। ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) द्वारा दोनों ही खिलाड़ियों को अफसर बनाया जा रहा है। इसकी घोषणा शुक्रवार को एनसीआर मुख्यालय में की जा सकती है, अंतरराष्ट्रीय मैचों में 70 से ज्यादा गोल कर चुकीं गुरजीत वैसे तो पंजाब के अमृतसर जिले की रहने वाली हैं, लेकिन बीते कई वर्षों से वह डीआरएम ऑफिस प्रयागराज के पर्सनल विभाग में सीनियर क्लर्क के पद पर तैनात हैं। इसी तरह निशा वारसी भी डीआरएम ऑफिस के कामर्शियल विभाग में सीनियर क्लर्क के पद पर ही तैनात हैं। दोनों ही खिलाड़ियों द्वार ओलंपिक में किए गए बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उनके प्रमोशन की फाइल रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है।