अवैध संबंधो को लेकर महिला की हुई थी हत्या: एसपी

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले गला काटकर महिला हत्याकांड का खुलासा मरदह थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। बुधवार को पुलिस अधिक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया से मुखातिब कराया। एसपी ने बताया कि महिला से अवैध संबंध को लेकर युवक ने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस अधीक्षक डा. सिंह ने बताया कि बीते 18 अगस्त को मरदह थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव के सिवान में झाड़ी में एक महिला का सिरकटा शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई थी। इसी क्रम में बुधवार को सुबह हैदरगंज चट्टी से घटना में शामिल मरदह क्षेत्र के लहुरापुर निवासी रामकिशुन यादव उर्फ चाकू उर्फ संजय यादव तथा बलिया जनपद के घघरौली थाना क्षेत्र के बांसडीह रोड निवासी ऊषा पत्नी सूबेदार बिंद को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त रामकिशुन ने बताया कि विगत कई वर्षों से वह बलिया में रह रहा था। इस दौरान उसका संपर्क अभियुक्ता ऊषा देवी से हुआ तथा लाकडाउन के दौरान वह अभियुक्ता के घर पर ही रह रहा था। अभियुक्ता के गांव की ही एक महिला, जिसका नाम मिंता था, उसके द्वारा मेरे एवं ऊषा के साथ अवैध संबंधो को सार्वजनिक कर दिया था। उसने ऊषा के पति को भी इस बारे में बता दिया था। जिसका बदला लेने के लिए मैं मिंता को अपने विश्वास में लेकर संपर्क में आया। साजिश के तहत दिनांक 17 अगस्त को वह, ऊषा के साथ मिंता को दवा दिलाने के बहाने बाइक से बलिया से लेकर चला। ऊषा मिंता को जान से मारने के लिए कहकर चली गई। वह मिंता को अपने गांव भोजापुर लाया और सिवान में ले गया। सूनसान स्थान पर बैठकर उससे बात करने के दौरान मौका मिलते ही हाथ से उसका गला दबाकर नाली में गिरा दिया। इसके बाद हंसिया से उसका गला काट दिया। शव को छिपाने के लिए उस स्थान से ले जाकर झाड़ी में फेंक दिया था। दुबारा आकर उसका कटा हुआ सिर तथा चप्पल ले जाकर दूसरे स्थान पर झाड़ी में छिपा दिया था। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार राय, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, हेकां रामभवन यादव, हेकां रामप्रताप सिंह, हेकां प्रेमशंकर, कां विकास श्रीवास्तव, कां आशुतोष सिंह, कां प्रमोद कुमार, कां ओमप्रकाश स्वाट टीम, हेकां लल्लू प्रसाद, कां कुलदीप बिंद, कां राजेश तिवारी, कां संदीप पांडेय और महिला कांस्टेबल पुष्पा कुमारी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *