Maruti Invicto Launch: भारतीय बाजार में जल्द ही मारुति सुजुकी इनविक्टो एंट्री करने वाली है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो की सेल भारतीय बाजार में जुलाई के महीने से आरंभ कर दी जाएगी। जबकि इस कार की बुकिंग 19 जुलाई 2023 से शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह मारुति सुजुकी के पोर्टफेलियो की तीसरी एमपीवी होगी। माना जा रहा है कि यह कंपनी की सबसे महंगी बुकिंग हो सकती है।
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। यह टोयोटा हाइक्रॉस का रिबैज्ड वर्जन है। इस कार के द्वारा कंपनी एमपीवी और एसयूवी बायर्स दोनों को टारगेट करेगी। इनविक्टो से पहले कंपनी के अर्टिगा और एक्सएल 6 जैसे मॉडल्स सेल पर हैं। ग्रैंड विटारा की तरह नई मारुति एमपीवी का निर्माण टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में किया जाएगा।
टोयोटा के TNGA-C आर्किटेक्चर पर होगा आधारित
बता दें कि टोयोटा के TNGA-C आर्किटेक्चर पर आधारित Invicto 183bhp, 2.0L स्ट्रांग हाइब्रिड और 173bhp, 2.0L पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आएगी। जबकि दूसरा मॉडल ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा, बाद वाले को सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। खस बात तो यह है कि मारुति इनविक्टो ब्रांड का पहला ऑटोमैटिक-ओनली मॉडल होगा। डायमेंशन के हिसाब से नई मारुति एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस जैसी होगी। हालांकि, इसके एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लेटेस्ट स्पाई इमेजेस से पता चलता है कि मॉडल में क्रोम बार के साथ एक ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, अलग तरह से डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एलईडी डीआरएल और अलॉय व्हील होंगे।
इंटीरियर भी जबरदस्त
इसके इंटीरियर में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। इनविक्टो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, एक 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और के साथ आएगा। ADAS एमपीवी के स्टीयरिंग व्हील पर मारुति सुजुकी का लोगो होगा। 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट होंगे।