Share Bazar: गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स में लगभग 23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। निफ्टी में भी सुस्ती के साथ कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 40.68 (0.06%) अंक फिसलकर 67,056.76 अंकों के लेवल पर जबकि, निफ्टी 14.90 (0.08%) टूटकर 19,818.25 अंकों के लेवल पर ट्रेड करते दिखा। शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा। कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद बाजार में भारी बिकवाली दिखी है। इस दौरान सेंसेक्स 150 अंकों तक लुढ़क गया है। निफ्टी भी 19800 से फिसल गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने आज एक विशेष सत्र में कारोबार शुरू किया, जिसका उद्देश्य जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर मूल्य को निर्धारित करना था। बता दें कि जियो फाइनेंस का रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर हो गया है।