Share Bazar: घरेलू शेयर बाजार में बीते कई दिनों की रिकॉर्ड तेजी के बाद बुधवार को बिकवाली दिखी। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स लगभग 100 अंकों तक फिसला। निफ्टी भी कमजोर होकर 19350 के करीब पहुंच गया। हालांकि थोड़े ही समय में बाजार में मजबूती लौटी और यह हरे निशान पर लौट आया। फिलहाल सेंसेक्स 74.77 (0.11%) अंकों की बढ़त के साथ 65,553.82 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 25.30 (0.13%) अंक चढ़कर 19,414.30 अंकों के लेवल पर ट्रेड करते दिख रहा है।