Surya Gochar in pushya nakshatra 2023: सूर्य ग्रह को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का अपना एक खास महत्व होता है। कोई ग्रह जब एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करता है तो उसे ग्रह गोचर कहते है। ऐसे में ही सूर्य का गोचर पुष्य नक्षत्र में हो चुका है। आपको बता दें कि सूर्य देव ने 20 जुलाई को ही पुष्य नक्षत्र में गोचर किया था और ये 3 अगस्त दिन गुरुवार तक यही रहेंगे। ऐसे में चलिए जानते है कि सूर्य देव के पुष्य नक्षत्र में आने से वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है।
सूर्य का पुष्य नक्षत्र में गोचर से पड़ने वाले प्रभाव
वृष राशि- सूर्य देव का पुष्य नक्षत्र में गोचर से वृष राशि के जातकों के पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आपका सामाजिक प्रभाव भी बढ़ सकता है। आपके लिए आय के नए स्रोत बन सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि रहेगी, जिससे आप काम में रिस्क लेने से परहेज नहीं करेंगे। हालांकि इससे आपको लाभ भी हो सकता है। इसके साथ ही किसी कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी।
मिथुन राशि – सूर्य देव का यह गोचर आपकी राशि के जातकों को व्यापार में मुनाफा करने वाला साविम हो सकता है। वहीं पैतृक व्यवसाय में आप काफी मेहनत करेंगे, जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। इसमें आपको परिवार के सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त होगा। सूर्य के प्रभाव के कारण आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंग। उनकी साजिशें विफल होंगी। इस दौरान आपका आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है। आपके सोशल नेटवर्क में वृद्धि होगी, जिससे काम में मदद मिल सकती है।
वृश्विक राशि – सूर्य देव के पुष्य नक्षत्र में गोचर करने से आपकी राशि के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। आपके भौतिक सुख और सुविधाओं में वृद्धि होने की संभावना है। इसके लिए आप धन खर्च भी कर सकते हैं। वहीं लोकरी पेशा लोगों के लिए भी यह समय बेहद ही अच्छा साबित हाने वाला है । लोग आपके काम की तारीफ कर सकते है। आप अपने काम के दम पर आप नई उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपके प्रभाव में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आपका मनोबल काफी बढ़ा हुआ होगा। आप चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने में सफल रहेंगे।