UGC NET JRF June 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने आज 6 जुलाई को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की अंतरिम आंसर की जारी कर दी है। जो भी अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल थे वो इस परिक्षा की आंसर की इसके आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
बता दें कि एनटीए की तरफ से जारी की गई आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों के पास 8 जुलाई की रात 11:50 बजे तक का समय निर्धारित की गई है। प्रति चुनौती वाले प्रश्न के लिए 200 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त, एनटीए ने स्पष्ट किया है कि बिना शुल्क प्राप्ति के किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा।
ऐसे करें डाउनलोड
यूजीसी नेट के परिक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने परिक्षा का आंसर की देखने के लिए निचे दिए गए स्टेपस को फॉलो करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगइन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।