शर्तों के साथ गंगा में शुरू हुआ नौका का संचालन

वाराणसी। वाराणसी में बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब गंगा में नौका संचालन भी मंगलवार से शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने सोमवार को नाविकों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ नौका संचालन करने की देर शाम अनुमति दे दी। अनुमति मिलने के बाद नाविक समुदाय में हर्ष का माहौल है। नाविकों ने दिन में ही जिलाधिकारी से नौका संचालन की मांग की थी और ज्ञापन भी सौंपा था। नाविक समाज के शंभू साहनी ने बताया कि देर शाम एसीपी दशाश्वमेध ने फोन करके नौका संचालन मंगलवार से शुरू करने की अनुमति दी। अब मंगलवार की सुबह से गंगा में नौका संचालन शुरू हो गया। प्रशासन ने सशर्त नौका संचालन करने की अनुमति दी है। नाविकों को अपनी नावों पर लाइफ जैकेट के साथ ही सभी सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। सूर्यास्त के बाद नावें गंगा पार नहीं जाएंगी। नौका संचालन की अनुमति मिलने पर नाविक समाज ने जिला प्रशासन का आभार जताया है। इसके पूर्व में सोमवार को दिन में नाविकों ने नौका संचालन के लिए दशाश्वमेध घाट पर बैठक कर जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र एसीसी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय को सौंपा था। बैठक में नाविक प्रमोद मांझी ने कहा कि गंगा में बाढ़ आने से नौका संचालन पर रोक लगी हुई है, इससे हमारे परिवार के सामने अब आजीवीका का संकट गहराता जा रहा है। इस दौरान शंभू मांझी, प्रदीप सहानी, पप्पू साहनी, राकेश साहनी, तन्ना निषाद, राकेश कुमार साहनी, दिलीप साहनी, प्रह्लाद साहनी, संतोष कुमार निषाद, अमित साहनी, दीपक साहनी और विक्की साहनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *