लखनऊ। सीआईएससीई ने कक्षा 10 (आईसीएसई) और कक्षा 12 (आईएससी) की पहली सेमेस्टर परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 नवंबर से प्रारंभ होंगी। सभी छात्रों के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है। कक्षा 10 की परीक्षा 6 दिसंबर तक तो कक्षा 12 की परीक्षा 16 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। पहली सेमेस्टर परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न ही पूछे जाएंगे।
कोरोना की वजह से इस बार सभी बोर्डों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस बार सीबीएसई और सीआईएससीई ने कक्षा 10 ओर 12 के बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए दो सेमेस्टर में विभाजित कर दिया है। इसी क्रम में सीआईएससीई ने पहली सेमेस्टर परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। कक्षा 10 की परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। अधिकांश परीक्षा का समय एक घंटे का ही है। गणित, हिंदी, इलेक्टिव और सेकेंड लैंग्वेज विषयों की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। सभी विषयों की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। दोनों ही परीक्षाओं में छात्रों को 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने को दिया जाएगा। पहली सेमेस्टर परीक्षा में सिलेबस के 50 प्रतिशत भाग से प्रश्न पूछे जाएंगे।