वाराणसी। बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग का इंतजार है। काउंसिलिंग के लिए काशी विद्यापीठ को नोडल केंद्र बनाया गया है। उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम के आधार पर संस्थान अलॉट किए जाएंगे। काउंसिलिंग की प्रक्रिया चार चरणों में होगी। वहीं प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में उपस्थित होना पड़ेगा। ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तिथि पहली सितंबर और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि छह सितंबर निर्धारित की गई है। काउंसिलिंग से संबंधित सभी जानकारियां लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। विद्यापीठ में शिक्षा संकाय के डीन प्रो. सुशील कुमार गौतम ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। विश्वविद्यालय में बीएड की सौ सीटें हैं।