Varanasi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को काशी दौरे पर रहेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ स्पेशल विमान से दोपहर 2:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति की स्वागत करेंगी. वह बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल जाएंगे और भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के तीन दिवसीय 51वें राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention) का शुभारंभ करेंगे. उसके बाद देर शाम काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करेंगे, फिर दिल्ली लौट जाएंगे. कंपनी सचिवों के राष्ट्रीय अधिवेशन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें :- Punjab : ट्रक और तेल कैंटर के बीच फंसी छह जिंदगियां, मौके पर मौत
कंपनियों की कार्यपद्धति में सुधार पर होगा मंथन
कंपनी सचिवों के तीन दिवसीय 51वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शासन व तकनीक के माध्यम से सशक्त और सतत भविष्य से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी. सात सत्र में कंपनियों की कार्यपद्धति में सुधार, नीतियों और रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कानूनों में परिवर्तन की गुंजाइश की संभावना खोजी जाएगी. इसमें कानून व न्याय मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. राजीव मनी, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक्स रिसर्च के चेयर प्रोफेसर डॉ. सीए महापात्रा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन प्रवीण कुमार गुप्ता, नीति आयोग के पूर्व सचिव युवेंद्र माथुर भी शामिल होंगे. केन्या, बांग्लादेश, यूके समेत कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Today Horoscope: कर्क, कन्या सहित इन राशि वालों को आज रहना होगा सावधान, जानिए अपना राशिफल
छह एसपी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था की कमान
वाराणसी (Varanasi) में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा की कमान छह पुलिस अधीक्षक के जिम्मे है. पांच एडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 15 इंस्पेक्टर, 78 सब इंस्पेक्टर और 300 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल के अलावा चार कंपनी PAC और एक कंपनी PAC बाढ़ राहत दल के जवान गंगा में तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें :- ED Raid: आप के मंत्री राजकुमार आनंद के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी