CSBC BP Constable Re-exam: बिहार पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की परीक्षा तिथियों की ऐलान की दिया है. आयोग की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार परीक्षा अब 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी.
हालांकि इससे पहले,परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जानी थी, लेकिन परीक्षाओं में कदाचार की रिपोर्ट के कारण परीक्षाएं अगली सूचना तक रद्द कर दी गईं थी. आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 21,391 पुलिस कांस्टेबल के खाली पदों को भरना है.
अभ्यर्थी उपर्युक्त कार्यक्रमानुसार डाउनलोड कर सकते हैं अपना ई-प्रवेश-पत्र:
परीक्षा तिथि | प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथि | परीक्षा समय |
7 अगस्त, 2024 | 31 जुलाई, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
11 अगस्त, 2024 | 4 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
18 अगस्त, 2024 | 11 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
21 अगस्त, 2024 | 14 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
25 अगस्त, 2024 | 18 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
28 अगस्त, 2024 | 21 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
CSBC BP Constable : चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस के चयन की प्रक्रिया में एक अर्हता प्राप्त लिखित परीक्षा और एक शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) शामिल होगी. वहीं, लिखित परीक्षा पास करने के लिए आवेदकों को कम से कम 30 अंक प्राप्त करने होंगे. जबकि अंतिम चयन PET में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा, हालांकि शारीरिक परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है.
इन बातों का रखें ध्यान..
अभ्यर्थी 15 जुलाई 2024 से पर्षद की वेबसाईट www.csbc.bih.nic.in पर अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर अथवा आवेदन के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर तथा जन्म तिथि दर्ज करके परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र के जिला की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा कोई अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, तो वे केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- Weather: यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक पानी ही पानी, इन राज्यों में IMD का अलर्ट जारी