गाजीपुर। ब्लाक प्रमुख चुनाव में रेवतीपुर से निर्विरोध निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार अजिताभ राय राहुल गुरुवार की देर शाम भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय आदि नेताओं-कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। राहुल राय ने एक-दूसरे का मुह मीठा कराते हुए खुशियां बांटी। इस मौके पर राहुल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रेरणा से लेकर जनसेवा का निर्णय लिया हूं। अपनी जीत का श्रेय अपने क्षेत्र की जनता को देते हुए कहा कि जनता के हर दुख-सुख में मैं सदैव समर्पित होकर कार्य करूंगा। जिला अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने रेवतीपुर से अभिजीत राय तथा भांवरकोल से श्रद्धा राय के रूप में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनाव जीत लिया है। भाजपा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जितेगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, रामनरेश कुशवाहा, श्यामराज तिवारी, कृष्णानंद राय, अच्छे लाल गुप्ता, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, हिमांशु सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, नथुनी सिंह, शोसल मीडिया के संयोजक कार्तिक गुप्ता, आशुतोष सिंह, अविनाश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।