वाराणसी। बीएचयू में दाखिले के लिए आवेदन का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिले पर फैसला लिया जा सकता है। इस बार विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा जेएनयू, डीयू की तर्ज पर एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से कराई जाएगी। बीएचयू की ओर से एनटीए से परीक्षा कराने का शिक्षा मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव भी स्वीकृत हो गया है। इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने इस बार सीयूसीईटी (सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा कराने की योजना बनाई थी। लेकिन अब तक इसके बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएचयू में एनटीए के माध्यम से प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया है। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेजने के साथ ही प्रभारी कुलपति ने महानिदेशक एनटीए से बात भी की। इस पर सहमति भी बन गई है। माना जा रहा है कि इसी महीने प्रवेश के लिए आवेदन और परीक्षा तिथि की घोषणा भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की जा सकती है। उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कराए जाने के लिए सरकार की ओर से एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन 2017 में किया गया था। इसके बाद से ही एनटीए की ओर से ही इंजीनियरिंग, मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के साथ ही जेएनयू, डीयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों की परीक्षा भी कराई जा रही है। विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए एनटीए से प्रवेश परीक्षा कराने का जो प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय को भेजा गया था। उस पर सहमति बन गई है। विश्वविद्यालय स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही प्रवेश संबंधी घोषणाएं की जा सकती हैं।