गोरखपुर। कोविड महामारी के दौर में युवाओं को घर बैठे रोजगार का अवसर मुहैया कराने के नजरिए से क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से ऑनलाइन रोजगार मेला लगाया जाएगा। इच्छुक युवा नौ जुलाई तक sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। प्रदेश की छह कंपनियों की ओर से एचआर मल्टीटॉस्किंग, एग्रीकल्चर ऑफिसर, क्लस्टर सेल्स एग्जीक्यूटिव, एसोसिएट प्रोजेक्ट मैनेजर, बीडीई समेत विभिन्न पदों पर 586 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि युवाओं को साक्षात्कार के लिए कहीं आना और जाना नहीं पड़ेगा। पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद से उन्हें ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए दिन और समय प्रदान किया जाएगा। तय समय पर कंपनी की ओर से वीडियोकॉल या फोन के माध्यम से साक्षात्कार लिया जाएगा। नियुक्ति पत्र का वितरण भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। सेवायोजन कार्यालय की ओर से कोरोना काल में ऑनलाइन रोजगार मेले की शुरुआत की गई है। पोर्टल पर बाकायदा सेवा प्रदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है। अब तक रोजगार मेला के आयोजन से जनपद में घर बैठे 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिल चुकी है।