गाजीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी अपनी दमदारी से परचम लहराया है। जनपद के कुल 16 ब्लाक प्रमुखों मे से पार्टी ने 11 जगहों पर कब्जा कर लिया है।जिसमें गाजीपुर सदर से ममता यादव, मुहम्मदाबाद से अवधेश राय, मरदह से सीता सिंह, बाराचवर से बिजेन्द्र सिंह, बिरनो से राजन सिंह, जखनियां से इन्दू देवी, मनिहारी से मुन्नी लाल, सादात से कवली देवी, कासिमाबाद से मनोज गुप्ता ने आज सिधे संघर्षों मे जीत हासिल की जबकि रेवतीपुर से अजिताभ राय उर्फ राहुल एवं श्रद्धा राय भांवरकोल से पहले ही चुनाव जीत चुकी है।