वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संबद्धता व नए पाठ्यक्रम की मान्यता के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पिछले सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण संबद्धता और मान्यता के मामले लटक गए थे। विश्वविद्यालय ने दोबारा इसकी प्रक्रिया शुरू की तो 20 से अधिक आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए हैं। संभावना है कि नए सत्र में एक और महाविद्यालय विश्वविद्यालय से संबद्ध हो सकता है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों की संख्या 316 पहुंच जाएगी। अधिकांश नए पाठ्यक्रम के संचालन के लिए आवेदन आए हैं। वहीं मिर्जामुराद में एक महाविद्यालय की संबद्धता के लिए भी आवेदन किया गया है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन जमा किए गए प्रस्तावों के भूमि संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग द्वारा 15 जुलाई तक सत्यापन कराया जाएगा। 22 जुलाई तक एनओसी आदेश जारी किया जाएगा। इसके बाद संस्था द्वारा निरीक्षण मंडल गठन के लिए 26 जुलाई तक आवेदन किया जाएगा और 30 जुलाई तक निरीक्षण मंडल का गठन हो जाएगा। निरीक्षण मंडल मौके पर जाकर जांच करने के बाद अपनी आख्या 10 अगस्त तक पेश करेगा। विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन संबद्धता प्रदान करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। इसके बाद शासन में अपील करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त और अपील निस्तारित करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है।